महाकुंभ मेला : प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने शुरू की अखाड़ों के लिए भूमि आबंटन की प्रक्रिया

मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ा परिषद और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मिलकर परंपरा के अनुसार भूमि आबंटन किया जा रहा है। अखाड़ों को पिछले कुंभ से कम भूमि आबंटित नहीं की जाएगी।

प्रयागराज : अगले साल जनवरी माह से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए प्रयागराज में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में अब संगम की रेती पर बसने जा रही कुंभ नगरी में साधु-संन्यासियों के अखाड़ों के लिए भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अखाड़ों को भूमि आबंटन के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा अन्य संस्थाओं को भी भूमि आबंटन किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि परंपरा के अनुसार सबसे पहले अखाड़ों को भूमि आबंटित की जाती है।

अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ा परिषद और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मिलकर परंपरा के अनुसार भूमि आबंटन किया जा रहा है। प्राधिकरण ने साफ किया कि किसी भी हालत में अखाड़ों को पिछले कुंभ से कम भूमि आबंटित नहीं की जाएगी।

19 नवंबर तक पूरा हो जाएगा भूमि आबंटन का काम

अपर मेलाधिकारी ने बताया कि भूमि आबंटन का कार्य सभी अखाड़ों की सहमति से 18 और 19 नवंबर को पूरा कर लिया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी अखाड़ा परिषद और अन्य सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग बातचीत कर इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं। महाकुभ मेला परंपरा के अनुसार सबसे पहले अखाड़ों को भूमि आबंटन की जाती है। इसके बाद ही अन्य संस्थाओं को भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

14 जनवरी से शुरू होने जा रहा महाकुंभ

मेला अधिकारी ने बताया कि चारों पीठों के शंकराचार्यों और दंडी स्वामियों को भी परंपरा के अनुसार ही शिविर लगाने के लिए भूमि आबंटित की जाएगी। इसके अलावा मेला प्राधिकरण के द्वारा महाकुंभ के दौरान साधु-संतों की जरुरतों के मुताबिक उन्हें समय-समय पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति के दिन से शुरू होगा। महाकुंभ 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x