4 तहसील, 56 थाने और 67 गांव…, UP के नए जिले ‘महाकुंभ नगर’ का पूरा लेखा-जोखा; 2 IAS- 1 IPS को कमान

New District in UP is Maha Kumbh Nagar

UP New District - Maha Kumbh Nagar District उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ नगर नया जिला घोषित किया है। इस नए जिले में 4 तहसील 56 थाने 133 पुलिस चौकियां और 25 सेक्टर हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए दो IAS एक IPS और तीन ADM तैनात किए गए हैं। महाकुंभ नगर की आबादी प्रयागराज जनपद से अधिक होगी। सभी विभागों के कार्यालय और अधिकारियों के आवास बनाए जा रहे हैं।

(Maha Kumbh Nagar District Detail) संगम की रेती पर आस्था का महासमागम महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाए गए नए जिले में चार तहसील, 56 थाने व 133 पुलिस चौकियां हैं। इसके अलावा 25 सेक्टर बनाए गए हैं जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
इस जिले में दो आइएएस (IAS), एक आइपीएस (IPS) तथा तीन एडीएम (DM)अभी तैनात हैं। शासन के निर्देश पर अक्टूबर माह में नए जिले के लिए महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद और प्रयागराज जिले के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, महाकुंभ के एसएसपी राजेश द्विवेदी और प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, एडीएम सिटी मदन कुमार समेत एक दर्जन उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित हुई थी।

कमेटी ने तय किया क्षेत्रफल

कमेटी ने दोनों जिलों की सीमा समेत थाना और तहसील का क्षेत्रफल तय किया। सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। प्रयागराज में संपूर्ण जिले की तरह महाकुंभ नगर जिला भी हो गया। यहां के थानों में भी मुकदमे लिखे जाएंगे और उनकी विवेचना होगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने क्षेत्र तय कर दिया है। सदर तहसील, करछना, फूलपुर और सोरांव के 67 गांवों व मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है।
महाकुंभ नगर जिले की आबादी प्रयागराज जनपद से ज्यादा होगी। वैसे कुंभ नगर में डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम, एएसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित काफी संख्या में अफसर तैनात हो चुके हैं। अभी यहां कई पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की और तैनाती की जाएगी।

अधिकारियों के बनाए जा रहे आवास और कार्यालय

सभी अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी बनाए जा रहे हैं। जिले की ही तरह यहां आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के कार्यालय खोले जा रहे हैं। इन विभागों के जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं, जो अपने काम में भी जुट गए हैं। महाकुंभ मेलाधिकारी के साथ ही आइएएस अधिकारी आकांक्षा राना को विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

महाकुंभ मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद ने बताया

महाकुंभ 2025 की दृष्टि से निर्धारित समय के लिए एक नया जिला घोषित किया गया है। इसमें अधिसूचित क्षेत्र के लिए डीएम के साथ पूरा पुलिस-प्रशासनिक महकमा अलग है। नोटिफिकेशन में सब स्पष्ट हो चुका है।

कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें

ये गांव किए गए हैं नए जिले में शामिल

सदर तहसील

कुरेशीपुर उपरहार व कछार, कीडगंज उपरहार व कछार, बराहीपट्टी कछार, बभनपट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार व कछार, अलीपट्टी, बक्शी उपरहार व कछार, अल्लापुर बक्शी कछार, बघाड़ा जहरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, सादियाबाद उपरहार व कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार व कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टी चिल्ला उपरहार व कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार व कछार।

सोरांव तहसील

बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैइता।

फूलपुर तहसील

बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार व कछार, इब्राहिमपुर उपरहार व कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार व कछार, फतेहपुर, चकजमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातिमा जमीन शेरडिह, पूरे सूरदास, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर, महमूदाबाद उपरहार व कछार, छतनाग कछार।

करछना तहसील

मदनुआ उपरहार व कछार, मवैया उपरहार व कछार, देवरख उपरहार व कछार, अरैल उपरहार व कछार, चक सैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार व कछार, जहांगीराबाद उपरहार व कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार व कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार तथा संपूर्ण परेड क्षेत्र। Resource: Jagran
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x