Maha Kumbh Mela 2025 News: उत्तर प्रदेश के तीर्थ संगम यानी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है। इस दौरान संगम में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों लोग पहुंचेंगे।
प्रयागराज कुम्भ मेला 2025: 12 वर्षों के बाद आस्था का महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। एक महीने के भीतर करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से संगम स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। प्रयागराज पहुंचने के लिए वाराणसी एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। 2013 में प्रयागराज के महाकुंभ में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 42 लोगो की मौत हो गई थी। इस हादसे से सबक लेते हुए उत्तर रेलवे ने अब भीड़ को सुरक्षित रखने के लिए कई अहम फैसले किए हैं।
वाराणसी स्टेशन के बाहर ही भीड़ को होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा और प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लग जाने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत होगी। इस होल्डिंग एरिया में भोजन-पानी के अलावा टिकट लेने की भी व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं करीब 60 विशेष ट्रेन का संचालन भी इन कुंभ यात्रियों के लिए किया जाएगा।
वाराणसी प्लेटफॉर्म पर नहीं होगी भगदड़
उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार ने बताया कि पिछले महाकुंभ प्रयागराज में जो हादसा हुआ था, उसका सबसे बड़ा कारण अचानक से भीड़ का दबाव बढ़ना था। इससे सबक लेते हुए वाराणसी में भी स्टेशन के बाहर 4 हजार वर्ग मीटर में एक होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। इस हेडिंग एरिया में करीब दस हजार लोगों के रुकने का इंतजाम रहेगा।
ये भी पढ़े: प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले जान लें ये खास ट्रैवल पैकेज, आसान रहेगी यात्राकुंभ के लिए इन्क्वारी काउंटर
अच्छे मैट बिछा कर इसी होल्डिंग एरिया में पीने के पानी का इंतजाम, जनता भोजन के कॉउंटर लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए विशेष टिकट कॉउंटर और इन्क्वारी काउंटर भी बनाए जाएंगे। एक अलग पैसेंजर एड्रेस सिस्टम से विशेष ट्रेन की जानकारी इसी होल्डिंग एरिया में दी जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने ले बाद इन श्रद्धालुओं को आगे जाने दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: देश-विदेश में रोड शो के जरिए होगा कुंभ मेले का प्रचार, योगी सरकार खरीदेगी 220 नए वाहनउत्तर रेलवे की महाकुंभ स्पेशल 60 ट्रेन
श्रद्धालुओं को सही समय पर गंतव्य तक पहुंचने के लिए उत्तर रेलवे करीब 60 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ये विशेष ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ, अयोध्या, वाराणसी कैंट के अलावा मेला क्षेत्र से चलेंगी। उत्तर रेलवे के जीएम ने बताया कि इस बार सोशल मीडिया पर ही निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। स्टेशन और होल्डिंग एरिया के सुरक्षा के किए आरपीएफ की विशेष टुकड़ी की तैनाती भी की जाएगी।
कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें
- When is the Next Kumbh Mela?
- Frequently Asked Questions about Maha Kumbh Mela 2025
- Kumbh Mela 2025 Bathing Dates (Shahi Snan / Non-Shahi Snan Dates)
- Accommodation in Kumbh Mela 2025
- Kumbh Mela Packages Booking
- Kumbh Mela Photography Tour Package
- Guide Services in Kumbh Mela
- Car / Taxi Rental Services in Kumbh Mela
- When is the Next Maha Kumbh Mela After 144 Years?
- Why Kumbh Mela Is Celebrated After 12 Years?