महाकुंभ मेले में 24 घंटे मिलेगी श्रद्धालुओं को OPD की सुविधा, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर्स

OPD Facility in Kumbh Mela 2025

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में  24 घंटे OPD की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी. महाकुंभ के अस्पतालों में एक्सरे अल्ट्रासाउंड ईसीजी के अलावा ब्लड जांच शुगर जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य दिव्य और नव्या ही नहीं बल्कि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने की कोशिश कर रही है. महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. इस बार महाकुंभ मेले में 24 घंटे ओपीडी की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी.

ये भी पढ़े - कुंभ मेला में 7000 से ज्यादा स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन निगम

इसके लिए डॉक्टरो की विशेष टीम तैनात की जा रही है. महाकुंभ के परेड ग्राउंड में 100 बेड का हॉस्पिटल लगभग बनकर तैयार हो चुका है, जिसे अब अंतिम रूप देना बाकी है. इस हॉस्पिटल में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे और ओपीडी की सुविधा हर समय उपलब्ध रहेगी. आपको बता दें, ओपीडी के साथ-साथ सभी जांचों की सुविधा भी इस महाकुंभ के अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी. एंबुलेंस 24 घंटे सेवा देगी साथ ही हर बीमारी के विशेषज्ञों की टीम भी भी मेला परिसर में मौजूद रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं की चिकित्सा में कोई अवरोध उत्पन्न न हो.

महिलाओं और बच्चों के लिए बनाए जा रहे अलग वार्ड

महाकुंभ के अस्पतालों में एक्सरे अल्ट्रासाउंड ईसीजी के अलावा ब्लड जांच शुगर जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. महिलाओं और बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा डिलीवरी रूम इमरजेंसी वार्ड के लिए डॉक्टरो की अलग टीम होगी. रात में डॉक्टरो के विश्राम के लिए रूम भी तैयार किए जा रहे है, ताकि मरीजों को 24 घंटे डॉक्टरो की सेवा मिल सके.

ये भी पढ़े - 992 Special Trains confirmed for Next Kumbh Mela 2025 Prayagraj

इस बार महाकुंभ में साधु संतों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया है. साधु संतों के लिए 20 बेड के आठ छोटे हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे है, जहाँ श्रद्धालुओं के साथ साधु संतों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है.

Resource: ABP Live

कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x