Yogi Govt decisions for Mahakumbh Mela 2025: श्रद्धालुओं के लिए परिवहन और अन्य सेवाओं को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा. महाकुंभ 2025 के लिए उठाए गए ये कदम न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेंगे, बल्कि इसे नई पीढ़ी और वैश्विक समुदाय तक पहुंचाने का भी कार्य करेंगे.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में महाकुंभ 2025 को लेकर बड़े फैसले लिए गए. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सरकार ने देश और विदेश में भव्य रोड शो करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़े: प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले जान लें ये खास ट्रैवल पैकेज, आसान रहेगी यात्रा
महाकुंभ का प्रचार-प्रसार: महाकुंभ की महिमा और सनातन संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने का लक्ष्य है. यह आयोजन भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को विश्व मंच पर नई पहचान दिलाने का प्रयास है. देश के 15 प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, देहरादून, और पटना में भव्य रोड शो आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक रोड शो के लिए 20-25 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. पहली बार महाकुंभ का प्रचार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस जैसे देशों में भी रोड शो का आयोजन होगा.
आवश्यक व्यवस्थाएं: आयोजन की सुचारुता के लिए 220 नए वाहन खरीदे जाएंगे. इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसें शामिल हैं. इन वाहनों की खरीद के लिए 27.48 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
मिशन मोड में तैयारी: महाकुंभ की सफलता को लेकर इसे मिशन मोड पर तैयार किया जा रहा है. लाखों श्रद्धालुओं के लिए परिवहन और अन्य सुविधाएं बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कला, और इतिहास के गौरव का प्रतीक है. इस बार योगी सरकार इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रही है. भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की छवि विश्वभर में प्रस्तुत की जाएगी. पहली बार महाकुंभ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की गई है.
Resource: Zee News
कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें
- When is the Next Kumbh Mela?
- Frequently Asked Questions about Maha Kumbh Mela 2025
- Kumbh Mela 2025 Bathing Dates (Shahi Snan / Non-Shahi Snan Dates)
- Accommodation in Kumbh Mela 2025
- Kumbh Mela Packages Booking
- Kumbh Mela Photography Tour Package
- Guide Services in Kumbh Mela
- Car / Taxi Rental Services in Kumbh Mela
- When is the Next Maha Kumbh Mela After 144 Years?
- Why Kumbh Mela Is Celebrated After 12 Years?
नोट - यदि आप भी इस आगामी महा कुम्भ मेला 2025 में भाग लेना चाहते है तो अभी आप हमसे (ग्लोबल कुम्भ विलेज) से संपर्क करे या दिए गए नंबर पर कॉल करके| हम आपको लक्ज़री टेंट से लेकर बजट टेंट की सुविधा प्रदान करते है वो भी एक दम रिज़नेबल प्राइस पर या फिर आप स्क्रीन पर दिए गए इन्क्वारी फॉर्म भी भर सकते है | हमारी कुम्भ मेला की एक्सपर्ट टीम आपको कॉल करेगी २४ घंटों के भीतर. अगर आपको तुरंत कुछ पूछताछ करनी है टेंट से सम्बंधित तो आप हमे डायरेक्ट कॉल भी कर सकते है ये है हमारे नंबर - +91-729-0024-807 | +91-729-0024-809 | +91-729-0024-810