Kumbh Mela 2025: अमिताभ बच्चन को याद आया इलाहाबाद, पिता के साथ कुंभ स्नान की दिल छूने वाली कहानी बताई

Amitabh Bachchan Viral Video for Maha Kumbh Mela 2025

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का विशेष वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कुंभ मेला वर्णन किया. आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने क्या कहा.....

Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का कुंभ मेला 2025 से जुड़ा एक वीडियो मेला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. इस वीडियो में वह कुंभ मेले की अद्भुत महिमा का वर्णन करते हुए अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. सूचना विभाग द्वारा बनाए गए इन वीडियो के माध्यम से लोगों को महाकुंभ का आमंत्रण दिया जा रहा है.

"बुला रहा है कुंभ "

वीडियो की शुरुआत एक पंक्ति के साथ होती है, सदी के "बुला रहा है कुंभ " अमिताभ इसमें बताते हैं, "कुंभ के साथ मेरी न जाने कितनी यादें जुड़ी हैं. मेरा तो बचपन ही प्रयागराज में बीता है. सुबह-सुबह चार बजे उठकर संगम में स्नान करने जाते थे. पहले त्रिवेणी की मिट्टी शरीर पर लगाते थे, फिर डुबकी लगाते थे. मंत्र तो पता नहीं होते थे, लेकिन होठों से बुदबुदाते जरूर थे."

इसे भी पढे़ - महाकुंभ 2025 में क्या होगा खास, इस बार करीब 40 करोड़ लोग प्रयागराज शहर आकर बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

पांटून पुल कैसे बनाया गया होगा

अमिताभ ने यह भी बताया कि बचपन में पांटून पुल देखकर वह अक्सर सोचते थे कि इसे कैसे बनाया गया होगा. जो इतने सारे लोगों का भार उठा लेता है। बड़े होने पर इसके पीछे का विज्ञान समझ में आया। उन्होंने कहा, "सचमुच कुंभ अद्भुत होता है।"

कुंभ में जाने का सौभाग्य

दूसरे वीडियो में अमिताभ बच्चन बताते हैं, मुझे दो-तीन बार कुंभ जाने का सौभाग्य मिला है. जब भी गया हूं. अचंभित होकर लौटा हूं. इतने सारे लोग, भक्ति और आस्था के लिए एकत्रित होते हैं. यह मानवता का महोत्सव है, जो सचमुच अद्वितीय है.

यूनेस्को की मान्यता और वायरल हो रहा वीडियो

अमिताभ बच्चन ने कुंभ की वैश्विक पहचान का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है. यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है. वीडियो में शंखनाद और आध्यात्मिक संगीत के साथ कुंभ का स्लोगन सुनाई देता है. वीडियो के अंत में महाकुंभ 2025 का जिक्र किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोगों में इसे लेकर उत्साह बढ़ रहा है.

इसे भी पढे़ - प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले जान लें ये खास ट्रैवल पैकेज, आसान रहेगी यात्रा

2019 के कुंभ में भी किया था प्रचार

यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने कुंभ मेले का प्रचार किया है. 2019 के कुंभ में भी उन्होंने राज्य सरकार के अनुरोध पर निशुल्क चार लघु फिल्में बनाईं थीं और कुंभ के प्रचार में योगदान दिया था.

कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x