अमेरिका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस… महाकुंभ 2025 को लेकर कहां-कहां से आई एनक्वायरी, जानिए

Mahakumbh 2025 Prayagraj News: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। योगी सरकार संगम नगरी को सजाने और संवारने में जुटी हुई है। वहीं, महाकुंभ को लेकर वेबसाइट और मोबाइल एप जारी किया गया है। इस पर देश ही नहीं विदेशों से एनक्वायरी हो रही है। अमेरिका, ब्राजील से लेकर फ्रांस तक महाकुंभ के आयोजन पर सर्च किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने जा रहे महाकुंभ मेला के आयोजन को लेकर देश नहीं विदेश में भी उत्सुकता है। अमेरिका से लेकर फ्रांस और ब्राजील से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक लोग महाकुंभ की जानकारी जुटा रहे हैं। इसके बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं। महाकुंभ को लेकर सरकार की ओर से तैयार कराई गई वेबसाइट और मोबाइल एप पर इससे संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। संगम नगरी में 12 वर्षों के बाद हो रहे महाकुंभ के आयोजन में अभी करीब दो महीने का समय है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर इसकी धमक अभी से सुनाई देने लगी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर को महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप को लांच किया था। उस पर हिट्स के आंकड़े सामने आए हैं। वह हैरान करने वाले हैं। वेबसाइट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर महाकुंभ को जानने और समझने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, मोबाइल एप को भी खूब डाउनलोड किया जा रहा है। ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, उरुग्वे जैसे देशों से लगातार हिट्स आ रहे हैं।

सीएम ने किया था लॉन्च

प्रयागराज आए सीएम योगी ने 6 अक्टूबर को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में महाकुंभ का लोगो, वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया था। 31 अक्टूबर तक महाकुंभ की वेबसाइट पर 80 हजार से अधिक हिट्स आ चुके हैं। इसमें हजारों हिट्स विदेश से आए हैं। सबसे ज्यादा हिट्स ब्राजील, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों से आए हैं। वहीं, मोबाइल ऐप को 1500 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

एंड्रॉयड फोन पर 1209 और आईफोन पर 326 यूजर्स ने एप को डाउनलोड किया है। इसके जरिए वे महाकुंभ के बारे में जानकारी ले रहे हैं। महाकुंभ के शुरू होने से लेकर स्नानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी देखे :

विदेश में भी प्रचार-प्रसार

महाकुंभ 2025 के लेकर विदेश में भी संतों की ओर से प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है। पिछले दिनों निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी ने मलेशिया भ्रमण के दौरान वहां प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और पर्यटन मंत्री शिव कुमार को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। अन्य देशों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

दूतावास के स्तर पर होगा आयोजन

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एनआरआई विभाग को महाकुंभ का लोगो भेजा है। इसके बाद दुनिया के 194 देश के दूतावासों को लोगो भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्व स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार किए जाने की तैयारी है। नवंबर-दिसंबर में हर देश में भारतीय दूतावास की ओर से रोड शो, रैली और सभाओं के जरिए महाकुंभ का प्रचार-प्रसार होगा।

Resource: Navbharat times

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x