Mahakumbh : महाकुंभ मेले में लगेंगे डेढ़ लाख टॉयलेट और यूरिनल, स्वच्छता के लिए लगेगा जेट स्प्रे सिस्टम

1.5 lakh toilet and urinal in Maha kumbh Mela 2025

महाकुंभ मेले में लगेंगे डेढ़ लाख टॉयलेट और यूरिनल

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj, Uttar Pradesh: महाकुंभ में 1.5 लाख से ज्यादा टॉयलेट और यूरिनल लगाए जाएंगे। मेला प्रशासन ने 15 दिसंबर तक इन्हें स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सभी वेंडर्स का चयन कर लिया गया है और उन्हें एलओए भी जारी कर दिया गया है। मेले के दौरान इस बात पर ध्यान होगा कि श्रद्धालु और पर्यटक किसी भी सूरत में खुली जगह का उपयोग न करें। उन्हें सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला आकांक्षा राणा के अनुसार, जेट स्प्रे क्लीनिंग सिस्टम की भी स्थापना की जा रही है। सेप्टिक टैंक और सोक पिट के साथ ही अन्य विकल्प भी मौजूद रहेंगे। सभी टॉयलेट में साफ-सफाई और सुरक्षा की निगरानी भी की जाएगी। इसके लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल होगा।

इतने व्यापक पैमाने पर टॉयलेट और यूरिनल लगाने के लिए अब तक 55 वेंडरों को चुना जा चुका है। यह टॉयलेट और यूरिनल मौनी अमावस्या को होने वाले प्रमुख स्नान में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्थापित किए जा रहे हैं। प्रमुख स्नान के अवसर पर टॉयलेट की कमी नहीं होगी और सामान्य दिनों में भी यह संचालित रहेंगे। श्रद्धालु 24 घंटे इनका उपयोग कर सकेंगे।

सोक पिट और सेप्टिक टैंक वाले टॉयलेट होंगे स्थापित

मेला क्षेत्र में सोक पिट वाले 49 हजार कनाथ शौचालय भी स्थापित होंगे। इसके लिए नौ वेंडर्स का चयन किया गया है। इसी तरह सेप्टिक टैंक वाले 12 हजार एफआरपी टॉयलेट भी स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए 10 वेंडर्स चुने गए हैं। वहीं, 17 हजार सोक पिट वाले एफआरपी टॉयलेट, नौ हजार प्री-फैब्रिकेटेड स्टील बेस्ड कम्युनिटी टॉयलेट (सेप्टिक टैंक), 23 हजार प्री-फैब्रिकेटेड स्टील बेस्ड कम्युनिटी टॉयलेट (सोक पिट), 10 सीट वाले 350 मोबाइल टॉयलेट, 15 हजार सीमेंटेड टॉयलेट, 500 वीआईपी टॉयलेट, 20 हजार एफआरपी बेस्ड यूरिनल भी लगाए जा रहे हैं।

कुंभ मेले से संबंधित ये ब्लॉग अवश्य पढ़ें

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x